रांची स्थित कांके रोड के मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए आम नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी जनसमस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उनके निराकरण की मांग की।
भेंट के क्रम में मुख्यमंत्री ने नागरिकों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विषयों पर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इसी अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के लोहरदगा जिला और नगर इकाई के कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री से मिले। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बातचीत में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के ज़मीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई।
इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने और जनहित में कार्यों को और बेहतर बनाने से जुड़े मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी से समन्वय के साथ काम करने पर बल दिया, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक सही ढंग से पहुंच सके।