झारखंड में 54 लाख उपभोक्ताओं पर बढ़ेगी बिजली की मार, 3.45 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव

झारखंड में 54 लाख उपभोक्ताओं पर बढ़ेगी बिजली की मार, 3.45 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव

झारखंड में 54 लाख उपभोक्ताओं पर बढ़ेगी बिजली की मार, 3.45 रुपए प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 02, 2025, 11:14:00 AM

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए महंगी साबित हो सकती है। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने सोमवार देर शाम बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) को भेज दिया है।

यह प्रस्ताव वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए तैयार किया गया है। गौर करने वाली बात यह है कि निगम के एमडी का पद पिछले दो महीनों से खाली है, इसके बावजूद पहली बार बिना एमडी के ही दर वृद्धि प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। कुल मिलाकर बिजली दरों में लगभग 60% तक बढ़ोतरी की अनुशंसा की गई है।

घरेलू उपभोक्ताओं पर सबसे बड़ा असर

घरेलू श्रेणी में 3.45 रुपये प्रति यूनिट बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है। फिलहाल घरेलू शहरी उपभोक्ता 6.85 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करते हैं, जिसे बढ़ाकर 10.30 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है। वहीं ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं के लिए दर 6.70 रुपये से बढ़ाकर 10.20 रुपये प्रति यूनिट करने की बात कही गई है।

व्यवसायिक (कॉमर्शियल) कैटेगरी में भी 4 रुपये से अधिक की वृद्धि सुझाई गई है, जिससे व्यापारियों पर अतिरिक्त भार पड़ सकता है।

किस श्रेणी में कितनी बढ़ोतरी का सुझाव

कैटेगरीवर्तमान दर (रु./यूनिट)प्रस्तावित दर (रु./यूनिट)
घरेलू ग्रामीण6.7010.20
घरेलू शहरी6.8510.30
घरेलू एचटी6.409.40
कॉमर्शियल ग्रामीण6.2010.60
कॉमर्शियल अर्बन6.7011.00
सिंचाई5.309.00
एलटी6.109.10
एचटी5.909.25