झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी राजेंद्र जायसवाल को रिमांड पर लिया

झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी राजेंद्र जायसवाल को रिमांड पर लिया

झारखंड शराब घोटाला मामले में ACB ने छत्तीसगढ़ के कारोबारी राजेंद्र जायसवाल को रिमांड पर लिया
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 04, 2025, 2:44:00 PM

झारखंड में चल रहे शराब घोटाले की जांच में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एसीबी ने छत्तीसगढ़ के शराब व्यवसायी राजेंद्र जायसवाल उर्फ चुन्नू जायसवाल को तीन दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है।

एसीबी राजेंद्र जायसवाल से झारखंड में शराब आपूर्ति के मामलों में जानकारी जुटा रही है। जायसवाल वेलकम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं और झारखंड शराब घोटाले में उनके शामिल होने की संभावनाओं पर जांच चल रही है। वहीं, उनकी कंपनी का नाम छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में भी सामने आया है।

झारखंड में राजेंद्र जायसवाल की कंपनी वेलकम डिस्टलरीज को देसी शराब की आपूर्ति का ठेका मिला था। आरोप है कि उन्होंने शराब सिंडिकेट के अन्य लोगों के साथ मिलकर यह ठेका अवैध तरीकों से हासिल किया। जांच में यह भी पता चला कि आपूर्ति की गई देसी शराब में कई प्रकार की खामियां थीं, जिनके ठोस साक्ष्य एसीबी के हाथ लगे हैं।