रामगढ़ : “आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों को CPR और फर्स्ट ऐड की मिल रही ट्रेनिंग

रामगढ़ : “आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों को CPR और फर्स्ट ऐड की मिल रही ट्रेनिंग

रामगढ़ : “आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में ग्रामीणों को CPR और फर्स्ट ऐड की मिल रही ट्रेनिंग
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 22, 2025, 3:16:00 PM

रामगढ़ में वर्तमान में “आपकी सरकार आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को सीपीआर (CPR) और फर्स्ट ऐड की ट्रेनिंग दी जा रही है। इस पहल के तहत सेविकाएं और आपदा मित्र गांव-गांव जाकर लोगों को यह सिखा रहे हैं कि अचानक होने वाली दुर्घटना या मेडिकल सुविधा में देरी के समय किसी की जान कैसे बचाई जा सकती है।

ट्रेनिंग में लोगों को यह बताया जा रहा है कि समय पर सीपीआर या फर्स्ट ऐड देने से घायल व्यक्ति की स्थिति में काफी सुधार लाया जा सकता है। जागरूकता बढ़ाने के लिए आपदा मित्र टीम नुक्कड़ नाटक का भी सहारा ले रही है, ताकि ग्रामीण आसानी से समझ सकें और आवश्यकता पड़ने पर सही कदम उठा सकें।

अक्सर जानकारी की कमी के कारण लोग आपातकालीन स्थिति में सही कदम नहीं उठा पाते, जिससे कई बार जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में यह कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बहुत मददगार साबित हो रहा है। थोड़ी सी ट्रेनिंग और सही समय पर किया गया फर्स्ट ऐड किसी की जिंदगी बचा सकता है। यही संदेश इस अभियान के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जा रहा है।