रामगढ़ में बालू कारोबारी के घर फा*यरिंग, रंगदारी नहीं देने पर किया हमला

रामगढ़ में बालू कारोबारी के घर फा*यरिंग, रंगदारी नहीं देने पर किया हमला

रामगढ़ में बालू कारोबारी के घर फा*यरिंग, रंगदारी नहीं देने पर किया हमला
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 06, 2026, 11:01:00 AM

रामगढ़ जिले के कुज्जू थाना क्षेत्र में सोमवार रात सनसनी फैल गई, जब नया मोड़ स्थित सीसीएल अस्पताल के सामने रहने वाले एक बालू कारोबारी के घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी कर दी। बाइक पर सवार अपराधी देर रात आवास परिसर में दाखिल हुए और कई राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना के वक्त कारोबारी अपने परिवार के साथ घर के अंदर मौजूद थे।

गोलीबारी की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में घर की खिड़कियों, मुख्य गेट और खड़ी गाड़ी पर गोलियों के निशान पाए गए हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीड़ित कारोबारी गुरुदेव ट्रेडिंग के प्रोपराइटर डब्बू सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं। उनका आरोप है कि राहुल दूबे नामक व्यक्ति और उसके गिरोह की ओर से बालू कारोबार चलाने के एवज में प्रति सीएफटी पांच रुपये की अवैध वसूली की मांग की जा रही थी। मांग ठुकराने पर ही यह हमला किया गया।

डब्बू सिंह के अनुसार, जिले के सभी बालू घाटों का टेंडर उनकी कंपनी को मिला है। हालांकि बालू घाट से जुड़ा मामला फिलहाल न्यायालय में लंबित है, जिस पर 13 जनवरी को निर्णय आने की संभावना है। फैसले के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर खनन कार्य शुरू होना है। उन्होंने यह भी दावा किया कि फायरिंग के बाद उन्हें दोबारा फोन कर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई और घटनास्थल पर एक परचा भी फेंका गया, जिसमें हमले की जिम्मेदारी लेने की बात कही गई है। इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।

घटना की सूचना पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान जमीन से फायरिंग में इस्तेमाल किए गए खोखे बरामद किए गए हैं। मांडू अंचल के इंस्पेक्टर रजत कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।