जपला-छतरपुर सड़क पर दर्दनाक हादसा, बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौ*त, घंटों लगा जाम

जपला-छतरपुर सड़क पर दर्दनाक हादसा, बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौ*त, घंटों लगा जाम

जपला-छतरपुर सड़क पर दर्दनाक हादसा, बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौ*त, घंटों लगा जाम
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 22, 2025, 2:27:00 PM

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। जपला–छतरपुर मुख्य मार्ग पर गम्हरिया गांव के समीप एक स्कूल बस और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक चला रहे धर्मेंद्र यादव (निवासी छपारदग सिकनी) को गंभीर चोटें आईं।

टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश भड़क उठा और गुस्साए लोगों ने जपला–छतरपुर मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। हुसैनाबाद के अंचल अधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा और थाना प्रभारी सोनू चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया और काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया गया।

इस बीच राहत की बात यह रही कि सेस स्कूल जपला की जिस बस से हादसा हुआ, उसमें सवार सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।