शुद्धिकरण के नाम पर सोने के आभूषण ले उड़े ठग, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर बनी शिकार

शुद्धिकरण के नाम पर सोने के आभूषण ले उड़े ठग, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर बनी शिकार

शुद्धिकरण के नाम पर सोने के आभूषण ले उड़े ठग, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर बनी शिकार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 12, 2026, 4:16:00 PM

पलामू जिले से ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आस्था और भय का सहारा लेकर ठगों ने एक आंगनबाड़ी सुपरवाइजर से सोने के गहनों की बड़ी रकम ऐंठ ली। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र में पदस्थापित आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा देवी बैरिया चौक इलाके में किराए के मकान में रहती हैं। बताया गया है कि वह किसी निजी कार्य से एक दुकान गई थीं। लौटते समय एक युवक ने उनसे डॉ. कविता का पता पूछकर बातचीत शुरू की और खुद को बाबा बागेश्वर से जुड़ा हुआ बताया।

शुद्धिकरण के नाम पर रची साजिश
युवक ने महिला को यह कहकर भयभीत किया कि उनके इकलौते बेटे पर संकट मंडरा रहा है और इस खतरे को टालने के लिए गहनों का ‘शुद्धिकरण’ कराना जरूरी है। इसी दौरान एक दूसरा युवक भी वहां पहुंच गया। दोनों ने मिलकर भावनात्मक दबाव बनाया, जिससे घबराई पुष्पा देवी ने उनके बताए अनुसार अपने पास मौजूद 12 तरह के सोने के आभूषण सौंप दिए।

ठगों ने गहने लेकर कथित शुद्धिकरण के बाद महिला को 52 कदम पीछे चलने को कहा। जैसे ही वह पीछे हटीं, दोनों युवक जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी, कोढ़ा गैंग की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना पुलिस सक्रिय हुई। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में कोढ़ा गैंग से जुड़े अपराधियों की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह महिला से ठगी का मामला है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।