पलामू जिले में सरकारी हथियार गुम होने के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी के दौरान सरकारी पिस्टल खो देने के आरोप में टाईगर मोबाइल में तैनात जवान बैजनाथ प्रसाद यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के आदेश पर की गई।
मामले को लेकर एसपी रीष्मा रमेशन ने स्पष्ट किया कि यह किसी प्रशासनिक व्यवस्था की चूक नहीं, बल्कि संबंधित जवान की व्यक्तिगत लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल में अनुशासन सर्वोपरि है और इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों को किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
एसपी ने यह भी भरोसा दिलाया कि जनता की सुरक्षा के प्रति पलामू पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह रही कि गुम हुआ हथियार किसी भी आपराधिक घटना में इस्तेमाल नहीं हुआ और उसे समय रहते सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार देर रात करीब 12:40 बजे की है, जब सिपाही बैजनाथ यादव नशे की हालत में था और उसी दौरान उसका सरकारी पिस्टल कहीं गिर गया। मामले की सूचना मिलते ही टीओपी-2 थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया। कुछ ही देर में स्टेशन रोड पर नगर निगम की एक दुकान के पास से पिस्टल सुरक्षित अवस्था में बरामद कर ली गई।