पलामू : राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन, शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

पलामू : राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन, शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

पलामू : राष्ट्रीय एकता दिवस पर मैराथन दौड़ का आयोजन, शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Oct 25, 2025, 3:10:00 PM

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शनिवार को पलामू पुलिस ने शहीदों की स्मृति में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ। दौड़ की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई और प्रतिभागियों ने छह मुहान चौक तक अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन किया।

इस आयोजन में पलामू पुलिस के अधिकारी एवं जवानों के साथ-साथ संत मरियम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। दौड़ के समाप्त होने पर उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस अधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस देश में भाईचारे और एकजुटता का संदेश देता है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना और समाज के प्रति जिम्मेदारी की चेतना को मजबूत करने में सहायक होते हैं।