लेस्लीगंज थाना पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आज़ाद कराया। यह कार्रवाई लेस्लीगंज पानी टंकी के पास की गई, जहां एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे।
थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन से पशुओं की अवैध ढुलाई की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देखकर तस्कर वाहन को लॉक कर मौके से फरार हो गए।
जांच में पता चला कि जब्त पिकअप वाहन बिहार के बक्सर जिले के निवासी कृष्णा यादव के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि सभी 11 मवेशियों को मेदिनीनगर गोशाला में सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि फरार तस्करों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में पशु तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है, और आने वाले दिनों में इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।