पलामू में खौफनाक साजिश का पर्दाफाश, प्रेम प्रसंग में पत्नी की ह*त्या, JCB से दफनाया श*व

पलामू में खौफनाक साजिश का पर्दाफाश, प्रेम प्रसंग में पत्नी की ह*त्या, JCB से दफनाया श*व

पलामू में खौफनाक साजिश का पर्दाफाश, प्रेम प्रसंग में पत्नी की ह*त्या, JCB से दफनाया श*व
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 08, 2026, 10:39:00 AM

पलामू जिले की धरती एक बार फिर रिश्तों के अंधेरे चेहरे की गवाह बनी है। नावाबाजार थाना क्षेत्र के डरौना गांव से सामने आई यह वारदात न केवल सनसनीखेज है, बल्कि इंसानियत को झकझोर देने वाली भी है। यहां एक पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को जमीन में दफना दिया।

मृतका प्रियंका बीते 26 दिसंबर से लापता थी। अचानक हुए इस गायब होने से परिजन परेशान थे और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। इसी बीच पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली, जिसमें दावा किया गया कि प्रियंका का शव डरौना गांव में कहीं दफनाया गया है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 जनवरी को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई करवाई। जैसे ही मिट्टी हटाई गई, सच्चाई सामने आ गई। जमीन के नीचे से प्रियंका का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जांच में पुलिस को पता चला कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। पुलिस के अनुसार, 22 दिसंबर को आरोपी महिला ने JCB से एक गड्ढा खुदवाया था और 28 दिसंबर को उसे भरवा दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। योजना इतनी सुनियोजित थी कि लंबे समय तक गांव को भनक तक नहीं लगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि प्रियंका की मौत गला दबाने से हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पति रंजीत मेहता और उसकी प्रेमिका को मुख्य आरोपी बताया है। दोनों पर हत्या और शव को छिपाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दोनों ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस अब दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कुछ अन्य संदिग्धों की भूमिका भी सामने आई है, जिनकी संलिप्तता की गहनता से पड़ताल की जा रही है।