मेदिनीनगर में पुलिस अभिरक्षा से सरकारी हथि*यार गायब, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

मेदिनीनगर में पुलिस अभिरक्षा से सरकारी हथि*यार गायब, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

मेदिनीनगर में पुलिस अभिरक्षा से सरकारी हथि*यार गायब, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 09, 2026, 1:32:00 PM

पुलिस महकमे की कार्यशैली एक बार फिर चर्चा के घेरे में आ गई है। पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित टीओपी-2 थाना क्षेत्र से एक सिपाही का सरकारी हथियार लापता होने की सूचना से विभाग में अफरा-तफरी मच गई है। बताया जा रहा है कि हथियार बीती रात से पुलिस की निगरानी में नहीं है, जिसके बाद वरीय अधिकारियों ने मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों की मानें तो संबंधित सिपाही बैजनाथ यादव किसी निजी कारण से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान उसके जिम्मे सौंपा गया सरकारी हथियार गायब हो गया। जब हथियारों की नियमित जांच की गई, तब इस गड़बड़ी का खुलासा हुआ। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हथियार किस समय और किन हालात में पुलिस अभिरक्षा से बाहर हुआ।

सरकारी हथियार के इस तरह लापता होने की घटना ने जिले की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। खास बात यह है कि हाल के दिनों में पलामू पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कई मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। ऐसे समय में पुलिस के अपने ही हथियार का गायब होना विभाग की आंतरिक व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

हालांकि, इस पूरे प्रकरण को लेकर अब तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है।