पाकुड़ में सिविल सर्जन के घर से लाखों की चोरी, ताले लगे घर को चोरों ने बनाया निशाना

पाकुड़ में सिविल सर्जन के घर से लाखों की चोरी, ताले लगे घर को चोरों ने बनाया निशाना

पाकुड़ में सिविल सर्जन के घर से लाखों की चोरी, ताले लगे घर को चोरों ने बनाया निशाना
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 23, 2025, 5:16:00 PM

पाकुड़ में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बढ़ती ठंड का फायदा उठाते हुए चोरों ने सोमवार की रात एक और बड़ी चोरी को अंजाम दिया। यह घटना पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में हुई, जहाँ डॉक्टर जयंत शुक्ला के घर में चोरी की गई।

जानकारी के अनुसार, डॉ. जयंत शुक्ला विगत दो-तीन माह से अपने घर पर नहीं थे और कोलकाता में सिविल सर्जन के पद पर कार्यरत हैं। घर पर ताले लगे होने के बावजूद चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए घर में रखे लाखों रुपये के सामान को चोरी कर लिया। चोरी के दौरान घर का कई सामान भी तोड़फोड़ कर बर्बाद कर दिया गया।

इस मामले में डॉक्टर के साले मनोजित पांडे ने नगर थाना, पाकुड़ में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोरी के दौरान घर में कोई मौजूद नहीं था और यह घटना गंभीर चिंता का विषय है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि चोरों को जल्दी गिरफ्तार किया जा सके और चोरी का सारा सामान बरामद किया जा सके।