पाकुड़ जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांगापाड़ा के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार भगत को प्रतिष्ठित “स्टार एजुकेशन अवॉर्ड्स 2025” के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार देशभर के उत्कृष्ट शिक्षकों, स्कूल प्रमुखों और शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नेताओं को प्रदान किया जाता है।
आनंद भगत को “बेस्ट प्रिंसिपल इन स्कूल – झारखंड – पाकुड़” श्रेणी (सीरियल नंबर G-20) में नामित किया गया है। यह उपलब्धि उनके द्वारा स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, अनुशासन को मजबूत करने, शिक्षण पद्धतियों में नवाचार लाने और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए किए गए सतत प्रयासों की देन है। उनके नेतृत्व में विद्यालय ने अकादमिक माहौल, सह-शैक्षणिक गतिविधियों और छात्रों के प्रदर्शन में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।
आनंद भगत हमेशा से छात्र-केंद्रित शिक्षण, उपलब्ध संसाधनों के बेहतर उपयोग और शिक्षकों के प्रशिक्षण पर जोर देते रहे हैं। उन्होंने कई नई पहलें शुरू कर स्कूल के बच्चों में आत्मविश्वास, सीखने की रुचि और अनुशासन का संचार किया है। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित होने के बावजूद विद्यालय की उपलब्धियाँ लगातार उत्कृष्ट रही हैं, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व का प्रमाण है।
इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के गोरेगांव पूर्व स्थित बॉम्बे एग्ज़िबिशन सेंटर (NESCO), हॉल नंबर 5 में किया जाएगा। समारोह में देश के जाने-माने शिक्षाविदों, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रहने वाली है। इसी मंच पर आनंद भगत को यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षा विभाग का आभार जताते हुए कहा कि वे आगे भी शिक्षा की गुणवत्ता को और ऊँचा उठाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
इस सम्मान की घोषणा के बाद डांगापाड़ा और पूरे पाकुड़ जिले में खुशी और गर्व का माहौल है।