लोहरदगा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद–बिक्री में संलिप्त दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ा है। कार्रवाई के दौरान उनके पास से करीब 15 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। बरामद नशीले पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 45 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार जिले में खासकर युवाओं को निशाना बनाकर ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा था, जिसे लेकर निगरानी बढ़ाई गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लोहरदगा के अंजुमन मोहल्ला निवासी मो. अरशद अंसारी और लातेहार जिले के करकट गांव निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले का खुलासा लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस वार्ता के जरिए किया। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने शहर के दुपट्टा चौक के पास घेराबंदी कर यह कार्रवाई की। एसपी ने कहा कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि जिले में युवाओं के बीच ब्राउन शुगर का प्रचलन बढ़ रहा है, जिसके बाद संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक ने साफ शब्दों में कहा कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।