लातेहार जिले में उग्रवाद के खिलाफ लगातार चल रही पुलिस कार्रवाई के तहत एक अहम कामयाबी सामने आई है। पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड संघर्ष जनमुक्ति परिषद (SJMM) से जुड़े एक सक्रिय सदस्य को दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगन्नाथ सिंह के रूप में हुई है, जिसे चंदवा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को जगन्नाथ सिंह की गतिविधियों को लेकर पुख्ता गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर चंदवा थाना प्रभारी रणधीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तय रणनीति के तहत बताए गए इलाके में छापेमारी कर चारों ओर से घेराबंदी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस रिकॉर्ड में जगन्नाथ सिंह को SJMM का पुराना और सक्रिय कैडर बताया गया है। वह चंदवा थाना कांड संख्या 94/18 में नामजद आरोपी है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कई धाराओं में मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार चल रहा यह उग्रवादी पहचान छिपाकर गिरफ्तारी से बचता रहा, लेकिन इस कार्रवाई के बाद पुलिस को उसे पकड़ने में सफलता मिल गई।