फरार उग्रवादी मनोहर गंझु के घर लातेहार पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

फरार उग्रवादी मनोहर गंझु के घर लातेहार पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

फरार उग्रवादी मनोहर गंझु के घर लातेहार पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 20, 2025, 12:25:00 PM

लातेहार जिले के बालूमाथ थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 93/21 के फरार अभियुक्त एवं उग्रवादी मनोहर गंझु उर्फ दिनेेश गंझु के घर न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया है। मनोहर गंझु, पिता स्व. बिलस्पति गंझु, ग्राम बसिया टेमराबार का निवासी है।

यह कार्रवाई तेतरियाखांड पिकेट प्रभारी राजकुमार पांडे के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बताया कि मनोहर गंझु पर 17 सीएल एक्ट, साथ ही धारा 385 और 387 के तहत गंभीर अपराध दर्ज हैं।

न्यायालय के निर्देशानुसार आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा कर दिया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि मनोहर गंझु एक माह के भीतर कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो अदालत के आदेश के अनुसार उसके खिलाफ कुर्की और जब्ती की कार्रवाई शुरू की जाएगी।