कुजरुम गांव में 32वीं वाहिनी SSB ने लगाया जनकल्याण शिविर, ग्रामीणों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

कुजरुम गांव में 32वीं वाहिनी SSB ने लगाया जनकल्याण शिविर, ग्रामीणों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं

कुजरुम गांव में 32वीं वाहिनी SSB ने लगाया जनकल्याण शिविर, ग्रामीणों को मिली निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 08, 2026, 4:06:00 PM

लातेहार जिले के गारू प्रखंड स्थित कुजरुम गांव में 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर आवश्यक उपयोग की सामग्री के वितरण के साथ मानव और पशु चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने सहभागिता की।

स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने ग्रामीणों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराईं। सर्दी, खांसी, बुखार, त्वचा संबंधी रोगों सहित अन्य सामान्य बीमारियों से पीड़ित लोगों का उपचार किया गया। विशेष रूप से महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों की स्वास्थ्य जांच पर ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सा शिविर भी आयोजित हुआ, जहां पशुओं की जांच कर आवश्यक उपचार और दवाइयां दी गईं। पशुपालकों को पशुधन के संरक्षण, रोगों की रोकथाम और बेहतर देखभाल के तरीकों के बारे में भी जागरूक किया गया।

इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना, आजीविका और रोजगार को लेकर जागरूकता बढ़ाना तथा आत्मनिर्भरता और आर्थिक मजबूती को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा।

कार्यक्रम के समापन पर 32वीं वाहिनी की ओर से भविष्य में भी इसी तरह के जनहितकारी आयोजनों को नियमित रूप से जारी रखने की बात कही गई। वहीं ग्रामीणों ने एसएसबी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे बेहद लाभकारी बताया।