खूंटी : रनिया थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, 40 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खूंटी : रनिया थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, 40 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खूंटी : रनिया थाना प्रभारी पर जानलेवा हमला, 40 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 03, 2025, 3:26:00 PM

रनिया थाना प्रभारी पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। घटना को लेकर रनिया थाना में सीओ के आवेदन पर दो नामजद समेत 40 से 50 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला कांड संख्या 33/2025 के रूप में दर्ज हुआ है, जिसमें धारा 191(2), 191(3), 190, 126(2), 127(2), 115(2), 109, 132, 352 सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं।

स्वयंसेवकों की तैनाती में लापरवाही बनी विवाद की जड़

सीओ–कुम–बीडीओ प्रशांत डांग की लिखित शिकायत के अनुसार, रनिया थाना क्षेत्र के लोहागढ़ा में आयोजित डाईर मेला में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, अमरजीत सिंकू और सशस्त्र बलों की टीम को लगाया गया था। मेला समिति के अध्यक्ष शिव अवतार सिंह और सचिव मनोज कांशी को स्वयंसेवकों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

झगड़ा शांत कराने पहुंचे अधिकारी पर भीड़ का हमला

दोपहर करीब साढ़े तीन बजे थाना प्रभारी को सूचना मिली कि मेला क्षेत्र में दारू भट्टी के पास दो गुटों में झगड़ा हो गया है। वे तत्काल सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां कुछ लोग नशे में झगड़ रहे थे। थाना प्रभारी ने उन्हें समझाने और शराब बेचने से मना करने की कोशिश की, लेकिन तभी भीड़ ने एकजुट होकर थाना प्रभारी और जवानों को घेर लिया। भीड़ में शामिल महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पुलिस दल पर हमला कर दिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

पीछे से किया गया सिर पर वार

इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने जलावन की लकड़ी से थाना प्रभारी पर वार किया, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा। हमला होते ही कई युवक और महिलाएं मिलकर उन्हें पीटने लगे और सशस्त्र बल के जवान अनीष बारला की रायफल छीनने की कोशिश भी की।

घायल थाना प्रभारी को रांची भेजा गया

घटना की सूचना पर मेला स्थल पर तैनात अन्य पुलिस बल पहुंचा, जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।

सीओ प्रशांत डांग ने बताया कि यह हमला मेला समिति की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने अपने आवेदन में मेला समिति के अध्यक्ष और सचिव को नामजद करते हुए 40–50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा और हत्या की कोशिश जैसे आरोपों में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब सभी आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।