हजारीबाग में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने एक बार फिर महत्वपूर्ण ऑपरेशन शुरू किया। पेलावल थाना क्षेत्र स्थित एक मकान पर छापेमारी की जा रही है, जहां टीम ने मौजूद परिवार के सदस्यों से तीखी पूछताछ शुरू कर दी है। किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
ताज़ा इनपुट्स के आधार पर यह कार्रवाई संदिग्ध आतंकी शाहनवाज आलम के मामले से जुड़ी बताई जा रही है। शाहनवाज को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 2023 में गिरफ्तार किया था और उसकी गिरफ्तारी पुणे ISIS मॉड्यूल मामले से संबंधित थी।
हजारीबाग निवासी शाहनवाज आलम पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। वर्ष 2019 में वह चोरी और डकैती के मामलों में पकड़ा गया था और लगभग आठ–नौ महीने जेल में रहने के बाद दिसंबर 2020 में जमानत पर बाहर आया। जमानत के बाद ही उसके ISIS हैंडलरों के संपर्क में आने की बात सामने आई। पुणे पुलिस की कस्टडी से फरार होने पर एनआईए ने उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
सूत्रों के अनुसार, चल रही छापेमारी पूरी तरह गोपनीय रखी जा रही है। एनआईए व एटीएस की संयुक्त टीम किसी तरह की जानकारी बाहर साझा नहीं कर रही। बताया जा रहा है कि टीम एक प्रिंटिंग मशीन भी अपने साथ घर के भीतर ले गई है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वे कुछ अहम दस्तावेज़ या तस्वीरें स्कैन या निकालने की तैयारी में हैं।
मौके पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, घर के एक वृद्ध सदस्य से पूछताछ जारी है। जांच अधिकारी इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शाहनवाज की इस मकान से क्या भूमिका या संबंध रहा है। फिलहाल आधिकारिक स्तर पर किसी भी जानकारी की पुष्टि करने से एजेंसियां बच रही हैं और जांच पूरी होने का इंतजार किया जा रहा है।