बुधवार की सुबह हजारीबाग के बरही फोरलेन मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को छिन लिया। आसनसोल के कुल्टी से बिहार में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की स्विफ्ट कार पंचमाधव गंगटाही पुल के पास डिवाइडर से टकरा गई। जोरदार टक्कर के कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में पूनम देवी, जय भगवान यादव और छोटी अंशिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जैसे ही खुशियों का जश्न शुरू होने वाला था, मातम की चुप्पी छा गई।
हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। धर्मेंद्र यादव और छोटे शिवम कुमार की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल भेजा गया, जहां परिजन हर सांस में उम्मीद लगाए हुए हैं।