गुमला पुलिस ने किया ब्राउन शुगर तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, युवती समेत चार गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने किया ब्राउन शुगर तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, युवती समेत चार गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने किया ब्राउन शुगर तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, युवती समेत चार गिरफ्तार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 02, 2025, 3:10:00 PM

गुमला के एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक और एक युवती सफेद रंग की अर्टिगा कार से डाल्टनगंज (पलामू) से ब्राउन शुगर खरीदकर गुमला में बेचने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर छापामारी टीम का गठन किया गया और बिशनपुर थाना के सहयोग से थाना गेट के सामने वाहन जांच अभियान चलाया गया।

वाहन जांच के दौरान अर्टिगा कार को रोककर तलाशी ली गई। इसमें चार लोग—शिव कुमार साहू, रोजामत अंसारी, दीपक चीक बड़ाईक और वर्षा रानी भगत—पकड़े गए। तलाशी में उनके पास से 85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। साथ ही चार मोबाइल फोन, वाहन और 6100 रुपये नकद जब्त किए गए।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की और जेल भेज दिया। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत लगभग 4,60,000 रुपये बताई गई है।