लोहरदगा रोड स्थित नेक्सजेन महिंद्रा शोरूम में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले एसीबी ने शोरूम के मालिक विनय सिंह के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी।
तीन दिन पहले ही हजारीबाग जमीन घोटाले मामले में विनय सिंह को एसीबी ने गिरफ्तार किया था। इसी मामले की जांच के तहत अब शोरूम में लगभग डेढ़ घंटे से लगातार छापेमारी जारी है। एसीबी की टीम इस दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य जुटा रही है।