घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आज उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर 3 बजे तक लगभग 69.07 प्रतिशत वोट डालने का आंकड़ा दर्ज किया गया है। सुबह से ही मतदाताओं में उच्च उत्साह देखा गया और कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें भी देखने को मिलीं।
इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबूलाल सोरेन को अपने प्रतिनिधि के रूप में मैदान में उतारा है। दोनों पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर-शोर से प्रचार किया।
चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। सभी 300 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे मतदान की निगरानी निरंतर की जा सके। अधिकारियों के अनुसार मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा और सभी मतदान कर्मी अपने-अपने निर्धारित केंद्रों पर तैनात हैं।
अब तक पूरे क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है, और वोटिंग प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है।