मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की तिथि का ऐलान किया। यह उपचुनाव बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के साथ ही 11 नवंबर को संपन्न कराया जाएगा।
घोषणा के साथ ही घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। शुरूआती अटकलों में कहा जा रहा था कि आचार संहिता पूरे जिले में लागू होगी, लेकिन आयोग ने साफ कर दिया कि इसका दायरा केवल घाटशिला विधानसभा क्षेत्र तक ही सीमित रहेगा।
इस बीच, जिला प्रशासन ने चुनाव की तैयारियों पर काम तेज कर दिया है। मतदान केंद्रों की समीक्षा से लेकर सुरक्षा प्रबंधन तक की रूपरेखा पर तेजी से काम हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने भरोसा दिलाया है कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष माहौल में कराई जाएगी तथा मतदाताओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। बताते चलें कि चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को आएगा.