घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच प्रक्रिया के दौरान तीन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण पाए जाने के कारण रद्द कर दिए गए। इस प्रकार कुल 17 नामांकन में से तीन रद्द हो जाने के बाद अब 14 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में बने हुए हैं।
जिन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए हैं, उनमें राष्ट्रीय सनातन पार्टी के मंगल मुर्मू, आपकी विकास पार्टी के दुखीराम मांडी और निर्दलीय मालती टुडू शामिल हैं। अब इन तीनों को चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिलेगा।
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर तय की गई है। अगर इस तिथि तक कोई प्रत्याशी नाम वापस लेता है तो उम्मीदवारों की संख्या घटेगी, अन्यथा 14 उम्मीदवार ही अंतिम रूप से मैदान में रहेंगे।
नामांकन जांच के बाद बचे उम्मीदवारों की सूची :
जिनका नामांकन रद्द किया गया :