गढ़वा : राशन गबन मामले में प्रशासन सख्त, तकनीकी टीम ने खंगाले FCI गोदाम के सीसीटीवी फुटेज

गढ़वा : राशन गबन मामले में प्रशासन सख्त, तकनीकी टीम ने खंगाले FCI गोदाम के सीसीटीवी फुटेज

गढ़वा : राशन गबन मामले में प्रशासन सख्त, तकनीकी टीम ने खंगाले FCI गोदाम के सीसीटीवी फुटेज
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Jan 08, 2026, 1:34:00 PM

गढ़वा जिले के केतार प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम से करीब 9 हजार क्विंटल राशन के कथित गबन मामले में जांच ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रशासन द्वारा गठित तकनीकी जांच दल ने गोदाम परिसर की बारीकी से पड़ताल करते हुए अहम डिजिटल साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच के दौरान टीम ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों और उनसे जुड़े डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया है, ताकि फुटेज का गहन विश्लेषण किया जा सके। इसके साथ ही राइस मिल से एफसीआई गोदाम तक के मार्ग पर लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि राशन से लदे ट्रक वास्तव में गोदाम तक पहुंचे थे या नहीं।

जांच दल में शामिल भवनाथपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने बताया कि तकनीकी टीम हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है। उद्देश्य यह पता लगाना है कि कितने ट्रक राशन गोदाम तक पहुंचे और किस स्तर पर गड़बड़ी हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी और प्रशासनिक कार्रवाई तय की जाएगी।