जमशेदपुर के गालूडीह थाना अंतर्गत खड़िकालोनी में सोमवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब अपराधियों ने एक प्रज्ञा केंद्र के संचालक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान उलदा पंचायत की उपमुखिया आशारानी महतो के पति तारापद महतो के रूप में हुई है। वे एक सक्रिय बीजेपी नेता भी बताए जाते हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुतरू गांव निवासी तारापद महतो पिछले करीब दो वर्षों से खड़िकालोनी में कॉमन सर्विस सेंटर (प्रज्ञा केंद्र) चला रहे थे। सोमवार को टुसू पर्व के चलते केंद्र पर ग्रामीणों की खासी भीड़ थी। रात करीब आठ बजे तक बड़ी संख्या में महिलाएं ऑनलाइन माध्यम से पैसे की निकासी के लिए वहां मौजूद थीं।
इसी दौरान बाइक से पहुंचे दो नकाबपोश बदमाश भीड़ का फायदा उठाते हुए केंद्र के भीतर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों ने पहले तारापद महतो से उनका नाम पूछा। पहचान सुनिश्चित होते ही एक अपराधी ने पिस्तौल निकालकर उन पर लगातार गोलियां चला दीं।
गोली लगते ही तारापद महतो गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। अचानक हुई फायरिंग से केंद्र में मौजूद महिलाएं और स्थानीय लोग दहशत में आ गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोग तुरंत तारापद महतो को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी में जुटे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।