बागबेड़ा में अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

बागबेड़ा में अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

बागबेड़ा में अपराधियों की बड़ी साजिश नाकाम, हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 17, 2025, 10:47:00 AM

जमशेदपुर में बागबेड़ा थाना क्षेत्र के तहत पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए एक संभावित गंभीर आपराधिक घटना को टाल दिया। संजय नगर नाला के पास संदिग्ध हालात में जुटे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे। तीनों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान परसूडीह निवासी मोहम्मद वाजिद (20 वर्ष), मकदमपुर के मोहम्मद राज (19 वर्ष) और मोहम्मद समीर (20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों एक साथ मौके पर मौजूद थे और उनके इरादे आपराधिक गतिविधि की ओर इशारा कर रहे थे।

तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और लोहे का धारदार चापड़ बरामद किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के हथियारों की मौजूदगी यह दर्शाती है कि आरोपी किसी संगीन अपराध की योजना बना रहे थे।

मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशिश ने बताया कि 15 दिसंबर की शाम बागबेड़ा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल एक विशेष टीम बनाई गई और सुनियोजित छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

फिलहाल तीनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस उनके आपसी संपर्क, आपराधिक नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की पहचान के लिए आगे की जांच में जुटी हुई है।