नशा कारोबार पर जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

नशा कारोबार पर जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

नशा कारोबार पर जमशेदपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 12, 2025, 3:19:00 PM

जमशेदपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीतारामडेरा और मानगो थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए छह नशा तस्करों को हिरासत में लिया है। इनकी तलाशी के दौरान पुलिस ने 60 पुड़िया ब्राउन शुगर और 7,400 रुपये नकद जब्त किए।

कार्रवाई के दौरान सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के स्लैग रोड से देवनगर निवासी बादल बनिया और ह्यूमपाइप निवासी गौराम राम को पकड़ा गया। वहीं मानगो थाना क्षेत्र में मानगो पुल के पास से शिवाजी गोप उर्फ नाडु, सर्जन कुमार उर्फ साजन, अता मोहम्मद और टुनटुन यादव को गिरफ्तार किया गया।

डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर में नशे के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में दोनों इलाकों में की गई कार्रवाई में तस्करों को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी लंबा है।
बादल बनिया पर चोरी और एसडीपीएस एक्ट सहित आठ मामले दर्ज हैं, जबकि गौराम राम टकलू हत्याकांड समेत कई गंभीर मामलों में आरोपी रह चुका है। मानगो से पकड़े गए आरोपियों पर भी पहले से कई आपराधिक मामलों में प्राथमिकी दर्ज हैं।

ध्यान देने योग्य है कि एक दिन पहले ही जिला पुलिस ने परसुडीह थाना क्षेत्र के किताडीह गाढ़ीवानपट्टी निवासी आबिद खान को ब्राउन शुगर की तस्करी बढ़ाने के आरोप में तड़ीपार करने का आदेश जारी किया था। पुलिस ने दोहराया कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।