दिल्ली से पकड़े गए एक अफगान नागरिक से मिले अहम सुरागों के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इसी क्रम में दिल्ली पुलिस और झारखंड एटीएस की साझा टीम ने जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में गिरफ्तार अफगानी नागरिक की निशानदेही पर पुलिस टीम जमशेदपुर पहुंची। झारखंड एटीएस के सहयोग से कई संभावित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। इस दौरान जांच दल को कुछ अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य कागजात हाथ लगे हैं, जिन्हें जांच के लिए जब्त किया गया है।
एजेंसियां अब इन बरामद सामग्रियों की गहन पड़ताल कर यह समझने की कोशिश कर रही हैं कि जमशेदपुर में कथित नेटवर्क कितना फैला हुआ है और इसके तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पकड़ा गया अफगानी नागरिक पहले लंबे समय तक जमशेदपुर में रह चुका था और इसी दौरान उसने स्थानीय स्तर पर कई संपर्क विकसित किए थे।
पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने शहर में मौजूद अपने कथित सहयोगियों और जान-पहचान वालों की जानकारी भी दी थी। इसी इनपुट के आधार पर यह सर्च ऑपरेशन अंजाम दिया गया। एजेंसियां कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तैयारी में भी जुटी हैं।
फिलहाल पूरे मामले को लेकर जांच एजेंसियां बेहद सतर्कता और गोपनीयता बरत रही हैं। जब्त किए गए दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है। हालांकि, इस कार्रवाई और बरामदगी को लेकर न तो दिल्ली पुलिस और न ही झारखंड एटीएस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी किया गया है।