झारखंड के धनबाद जिले के गोमो में सर्प संरक्षण से जुड़े एक युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। जीतपुर इलाके के सुंदरी विला में रहने वाले 35 वर्षीय अमित गुप्ता उर्फ फुचन की रविवार देर रात सर्पदंश के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब वह घर में लाए गए गेहूंअन सांप के साथ लापरवाही बरत रहा था।
स्थानीय लोगों के अनुसार अमित गुप्ता पेशे से फास्ट फूड विक्रेता था, लेकिन साथ ही वह सांपों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने का काम भी करता था। शनिवार को उसने दो दूधिया गेहूंअन सांप पकड़े थे। अंधेरा हो जाने की वजह से वह दोनों सांपों को उसी दिन जंगल में नहीं छोड़ सका और उन्हें अपने घर ले आया। योजना यह थी कि अगली सुबह सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।
घर पहुंचने के बाद अमित ने सांपों के साथ खेलना शुरू कर दिया। परिजनों ने उसे बार-बार ऐसा न करने की चेतावनी दी, लेकिन उसने बात नहीं मानी। बताया जाता है कि वह एक हाथ में सांप पकड़े हुए दूसरे हाथ से वीडियो बना रहा था, इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया।
डंसने के बाद भी अमित ने तुरंत परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दी और खुद ही इलाज करने की कोशिश करता रहा। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी, तब परिवार के लोग उसे गोमो के एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) रेफर कर दिया। शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जब शव जीतपुर पहुंचा, तो पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को परिजनों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार जमुनिया नदी के तट पर किया गया। यह घटना सर्पदंश के खतरे और वन्यजीवों के साथ लापरवाही के गंभीर परिणामों की एक दुखद याद दिलाती है।