देवघर में दो दिवसीय प्रवास पर जेपी नड्डा, शीर्ष नेताओं संग रणनीतिक बैठकें जारी

देवघर में दो दिवसीय प्रवास पर जेपी नड्डा, शीर्ष नेताओं संग रणनीतिक बैठकें जारी

देवघर में दो दिवसीय प्रवास पर जेपी नड्डा, शीर्ष नेताओं संग रणनीतिक बैठकें जारी
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Dec 06, 2025, 12:07:00 PM

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे हैं, जहां उनके आगमन के साथ ही पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी देवघर में जुट गए हैं। 5 दिसंबर की शाम पहुंचे नड्डा ने पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, उसके बाद सर्किट हाउस में कोर कमेटी के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की।

बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी, प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा, संगठन मंत्री कर्मवीर सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। मीटिंग लगभग एक से डेढ़ घंटे तक चली। बैठक के बाद चंपई सोरेन ने बताया कि दो दिनों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष अलग-अलग स्तर की बैठकों में भाग लेंगे। अभी केवल प्रारंभिक विमर्श हो रहा है और किसी तरह के दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर की बैठकों के समापन के बाद नड्डा द्वारा दिए गए निर्देशों को मीडिया और पार्टी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जाएगा।

चंपई सोरेन ने यह भी कहा कि 6 दिसंबर को भाजपा कार्यालय के उद्घाटन के बाद जेपी नड्डा और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एम्स के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उससे पहले कार्यकर्ताओं तक केंद्र द्वारा संथाल क्षेत्र में संगठन को सशक्त बनाने के लिए सुझाए गए सभी विचारों और योजनाओं को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वरिष्ठ नेता इस बात पर मंथन कर रहे हैं कि इन योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए।

वहीं, राजनीतिक हलकों में चल रही चर्चाओं को लेकर जब चंपई सोरेन से पूछा गया कि क्या निकट भविष्य में महागठबंधन में फेरबदल या भाजपा का सरकार में शामिल होना संभव है, तो उन्होंने ऐसे किसी भी बदलाव की संभावना से साफ इनकार किया और राजनीतिक परिदृश्य में इस समय कोई परिवर्तन न होने की बात कही।