देवघर जिले के जसीडीह रेलवे स्टेशन से होकर अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी को नई मजबूती मिली है। इस सेवा के तहत दो प्रमुख अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल से गुजरते हुए जसीडीह स्टेशन पर ठहराव कर रही हैं।
कौन-कौन सी ट्रेनें गुजरेंगी जसीडीह से
जसीडीह मार्ग पर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में 22587/22588 सील्डाह–बनारस और 13435/13436 भागलपुर–अयोध्या धाम शामिल हैं। ये दोनों ट्रेनें औद्योगिक क्षेत्रों के साथ-साथ प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने का काम करेंगी।
सील्डाह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस का समय
ट्रेन संख्या 22587 जसीडीह स्टेशन पर रात 10:56 बजे पहुंचती है और 10:58 बजे आगे के लिए रवाना होती है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन: सोमवार, बुधवार और शनिवार को सील्डाह से बनारस के लिए संचालित होती है।
भागलपुर–अयोध्या धाम अमृत भारत एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 13435 भागलपुर से अयोध्या धाम के बीच चलती है और अपने मार्ग में जसीडीह स्टेशन से होकर गुजरती है। हालांकि इसका आरंभ या समापन जसीडीह पर नहीं होता। यात्रियों को इसके विस्तृत समय-सारणी की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्स जैसे eRail और Ixigo से लेने की सलाह दी गई है।
रेलवे के अनुसार, अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन से जसीडीह और आसपास के इलाकों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में सुविधा मिलेगी और धार्मिक, औद्योगिक व व्यापारिक शहरों से सीधा संपर्क स्थापित होगा।