पौंड खतरे को लेकर बोकारो थर्मल पावर प्लांट बंद! इन राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट

पौंड खतरे को लेकर बोकारो थर्मल पावर प्लांट बंद! इन राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट

पौंड खतरे को लेकर बोकारो थर्मल पावर प्लांट बंद! इन राज्यों में गहरा सकता है बिजली संकट
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Urvashi
: Nov 13, 2025, 3:27:00 PM

दामोदर वैली कारपोरेशन (डीवीसी) के बोकारो थर्मल पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन रात लगभग 1:30 बजे से रोक दिया गया है। यह प्लांट प्रतिदिन 500 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रहा था। वरीय महाप्रबंधक सुशील कुमार अरजरीया ने बताया कि प्लांट के ऐश पौंड में छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य नहीं होने के कारण पौंड पूरी तरह भर गया था। पौंड टूटने का खतरा होने पर सुरक्षा कारणों से प्लांट को बंद करना पड़ा। प्लांट बंद होने से डीवीसी को प्रतिदिन लगभग 5 करोड़ 71 लाख रुपए का वित्तीय नुकसान हो रहा है।

महाप्रबंधक ने बताया कि प्लांट बंद होने के कारण झारखंड, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों के उपभोक्ताओं को बिजली खरीदनी पड़ेगी, जिससे डीवीसी को अतिरिक्त नुकसान होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्लांट को चालू रखने में सहयोग करें, ताकि सभी को लाभ मिल सके।

मजदूरों की वजह से ट्रांसपोर्टिंग बंद
जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई से एस पौंड में छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद है। यहां काम करने वाले मजदूर बकाया वेतन की मांग को लेकर कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य लगभग चार महीनों से ठप है।

वार्ता और प्रयास विफल:
बेरमो एसडीएम के साथ 30 अक्टूबर को त्रिपक्षीय बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें डीवीसी और बोकारो थर्मल के अधिकारी मौजूद थे, लेकिन ट्रांसपोर्टर नहीं आए, जिससे बैठक निष्फल रही। इसके बाद 1 नवंबर को चंद्रपुरा गेस्ट हाउस में एसडीएम की पहल पर फिर से वार्ता हुई और सहमति बनी, फिर भी ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू नहीं हुआ।

अंततः, सुरक्षा और उत्पादन निरंतरता को देखते हुए 500 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रहे इस प्लांट को बंद करना अनिवार्य हो गया।