प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए दिए गए संदेश को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बुधवार को सिटी सेंटर स्थित हर्षवर्धन प्लाज़ा में स्वदेशी अपनाने का अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कई दुकानदारों को स्वदेशी उत्पादों के समर्थन का संकल्प दिलाया और उनसे पार्टी के संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर भी करवाए।
कुमार अमित ने दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। यदि समाज व्यापक रूप से देशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाए, तो भारत जल्द ही 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि दुकानदार यदि ग्राहकों को स्वदेशी वस्तुएं खरीदने के लिए प्रेरित करें, तो इसका सीधा लाभ देश के उत्पादन और GDP को मिलेगा।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों से आत्मनिर्भर भारत अभियान से जुड़ने की अपील की और साथ ही केंद्र सरकार द्वारा GST सुधारों से व्यापारियों को मिलने वाले फायदों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में भाजपा बोकारो नगर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता गोस्वामी, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार, युवा मोर्चा महामंत्री लालबाबू, मिथिलेश कुमार, अरुण सिंह, विकास सिंह, विपुल सिंह, गुंजन दास, रमेश गुप्ता, शशि प्रकाश समेत कई कार्यकर्ता, दुकानदार और ग्राहक उपस्थित थे।