बिहार विधानसभा के दूसरे और आखिरी फेज के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान हो रहा है। बेतिया से बीजेपी सांसद और पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने मतदान किया है।
दूसरे फेज में 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 12 बिहार सरकार के मंत्री हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे।
20 जिलों की 45,399 बूथ पर वोटिंग हो रही है। इनमें 4,109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील बूथों पर शाम 4 से 5 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि अन्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होंगे।
दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार की रात कार में हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई। इसके बीच हो रही वोटिंग को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील किया गया है। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे