उपेंद्र कुशवाहा नाराज, कहा- नथिंग इज वेल इन NDA: उम्मीदवारों को नॉमिनेशन से रोका

NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। अब महुआ विधानसभा सीट को लेकर RLM अध्यक्ष नाराज हो गए हैं।

उपेंद्र कुशवाहा नाराज, कहा- नथिंग इज वेल इन NDA: उम्मीदवारों को नॉमिनेशन से रोका
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 15, 2025, 8:05:00 AM

NDA में सीट शेयरिंग हो गई है। बावजूद इसके गठबंधन में खींचतान जारी है। अब महुआ विधानसभा सीट को लेकर RLM अध्यक्ष नाराज हो गए हैं।

दरअसल, पहले इस सीट को उपेंद्र कुशवाहा के हिस्से में देने की बात हुई थी, लेकिन अब चर्चा है कि महुआ सीट LJP(R) के खाते में जा सकती है।

कल देर रात भाजपा के तमाम नेता उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे थे। उनके घर से निकलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'इस समय नथिंग इज वेल इन NDA...।' इस बीच RLM ने आज अपने नेताओं की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।

जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा ने महुआ सीट से अपने बेटे दीपक प्रकाश कुशवाहा को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने समर्थकों से इस संबंध में चर्चा भी की है और किसी भी स्थिति में यह सीट छोड़ने के मूड में नहीं हैं।

इधर, चिराग भी महुआ सीट पर अड़े हैं। इस बीच कुशवाहा आज दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में उनकी गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा ने तब तक अपने सभी उम्मीदवारों को नॉमिनेशन करने से मना किया है।