पहले फेज के नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन, मैथिली ठाकुर-चेतन आनंद, राजेश राम समेत कई दिग्गज भरेंगे पर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी पार्टियों के तमाम बचे हुए नेता आज यानी शुक्रवार को नामांकन करेंगे।

पहले फेज के नॉमिनेशन का आज आखिरी दिन, मैथिली ठाकुर-चेतन आनंद, राजेश राम समेत कई दिग्गज भरेंगे पर्चा
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 17, 2025, 11:16:00 AM

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के नामांकन का आज आखिरी दिन है। सभी पार्टियों के तमाम बचे हुए नेता आज यानी शुक्रवार को नामांकन करेंगे।

अलीनगर से बीजेपी प्रत्याशी लोक गायिका मैथिली ठाकुर नॉमिनेशन करेंगी। मैथिली ने तीन दिनों पहले ही बीजेपी की सदस्यता ली है।

वहीं, जदयू से चेतन आनंद भी नवीनगर से नामांकन भरेंगे। राघोपुर से बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव भी अपना नॉमिनेशन करेंगे। सतीश से के तेजस्वी यादव का टक्कर होगा। लालू यादव के करीबी भोला यादव भी आज नामांकन करेंगे।

इसके अलावा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कुटुंबा, कदवा से कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद खान समेत बीजेपी के कई मंत्री आज नामांकन करेंगे।

गठबंधन के प्रमुख सहयोगी मुकेश सहनी सहित उनकी पार्टी के तमाम उम्मीदवारों के नामांकन का इंतजार है। मुकेश की पार्टी का गठबंधन में अब तक ना सीटों की संख्या का ऐलान हुआ है और नहीं उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।

गठबंधन में मुकेश सहनी फिलहाल उलझे हुए दिख रहे हैं। अगर मुकेश सहनी को सीटों का ऐलान होता है तो कल आखिरी दिन तमाम उम्मीदवार नामांकन करेंगे।