PM मोदी पर तेजस्वी का तंज, बोले- बाहुबलियों के लिए प्रचार किया, सारी फोर्स BJP शासित राज्यों से क्यों बुलाई

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पूर्व डिप्टी सीएम और राघोपुर से राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

PM मोदी पर तेजस्वी का तंज, बोले- बाहुबलियों के लिए प्रचार किया, सारी फोर्स BJP शासित राज्यों से क्यों बुलाई
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 10, 2025, 3:21:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पूर्व डिप्टी सीएम और राघोपुर से राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि हम लोग विकास की बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री कट्टे की बात कर रहे। पता नहीं वो कौन सी वेब सीरीज देख रहे हैं। 

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम ने बिहार के आपराधिक छवि के लोगों के साथ मंच साझा किया। क्या प्रधानमंत्री को उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, अनंत सिंह, राज बल्लभ साधु-महात्मा लगते हैं? सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा का विशेष पास बनवाकर हवाई अड्डे पर बुलाकर उन्होंने पीठ ठोंकी है

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि पीएम को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार नहीं दिखा? चुनाव में पीएम नकारात्मक बातें बोले, केवल जुमलेबाजी और गाना गाए। अपराधी के साथ मंच साझा किये। उनकी कथनी और करनी में अंतर है। तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि चुनाव आयोग बताये, समस्तीपुर में पर्चियां कहां से आई। सत्ता में बैठे लोग घबराये हुए हैं। गृह मंत्री अमित शाह पटना में अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं।

उन्होने कहा कि चुनाव आयोग पहले चरण के मतदान के 4 दिन बाद भी आंकड़े सार्वजनिक नहीं किये कि कितने महिला और पुरुषों ने मतदान किया। यह मजाक है। तकनीक के इस युग में ये हाल है। भाजपा के पाप को आयोग धो रहा है, लेकिन आयोग मर चुका है। मतगणना केंद्र के स्ट्रांग रूम का सीसीटीवी बंद हो जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों से 208 कंपनी पुलिस फोर्स मंगाये गये हैँ। यह गंभीर सवाल है कि झारखंड, बंगाल, कर्नाटक, तामिलनाडु, केरल से क्यों नहीं फोर्स मंगवाए। 68 फीसदी पुलिस पर्यवेक्षक भाजपा शासित राज्यों से है। इसलिए गृह मंत्री डेरा जमाये हुए हैँ। धनबल, छल, कपट हो रहा है। बिहारी बाहरी को कब्ज़ा जमाने नहीं देगा। इस बार करारा जवाब मिलेगा।