बिहार विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से ठीक पहले गुरुवार रात तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट है और हमलोग सरकार बनाने जा रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि इस बार के चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई है। लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है। हमलोग चुनाव जीत रहे हैं। जो भी अधिकारी किसी के इशारे पे काम करेंगे, उनको सोचना चाहिए कि वो गलत कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि कुछ अधिकारियों से हमें जानकारी मिली है कि काउंटिंग स्लो कराने की रणनीति बनाई गई है। तेजस्वी ने कहा कि मतगणना को लेकर कुछ अफवाहें और रणनीतियां चल रही हैं, लेकिन जनता ने इस बार साफ जनादेश दिया है। हमलोग चुनाव जीत रहे हैं।
मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी। हमलोग 18 तारीख का निमंत्रण दे रहे हैं। हम अधिकारियों से आग्रह करते है आपने शपथ लिया है, संविधान बचाने का, जनता ने जो भी मन बनाया है, वो सत्ता में जिसको लाना चाहती है उनका पालन करें।