एनडीए के सीट-बंटवारे की घोषणा के बाद पप्पू यादव के बयानों ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने कहा कि संजय झा ने अपना मिशन पूरा कर लिया है और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मजबूर करने की साजिश सफल हुई
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी छोड़ने के लिए मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा... एनडीए के सीट बंटवारे के बाद पप्पू यादव का बड़ा बयान
एनडीए के सीट बंटवारे की घोषणा के बाद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया. नीतीश कुमार को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु
मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा. पप्पू यादव ने कहा कि बीजेपी 101 सीट और बीजेपी की हेच् टीम मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट दी गई. पप्पू यादव ने कहा कि पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी.
पप्पू यादव ने कहा कि जेडीयू 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ. अपना अधिकार सम्मान बचाओ !