राहुल बोले- वोट के लिए स्टेज पर नाचने लगेंगे मोदी, नीतीश कुमार बीजेपी के कंट्रोल में हैं

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा में तेजस्वी यादव के साथ जनसभा की। अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने PM मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल बोले- वोट के लिए स्टेज पर नाचने लगेंगे मोदी, नीतीश कुमार बीजेपी के कंट्रोल में हैं
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 29, 2025, 2:55:00 PM

राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा में तेजस्वी यादव के साथ जनसभा की। अपने 25 मिनट के भाषण में उन्होंने PM मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने लोगों से पूछा कि, 'आपका मूड कैसा है। मैं हिन्दुस्तान के जिस भी प्रदेश में जाता हूं। वहां मुझे बिहार के युवा मिलते हैं। मैं आपसे सवाल पूछना चाहता हूं। आपने दिल्ली बनाई। आपने बेंगलुरु की सड़कें बनाईं।

आपने गुजरात में काम किया। खून पसीना बहाया। दुबई आपकी मेहनत से बना है। आप अलग-अलग प्रदेशों की मदद कर सकते हो तो फिर बिहार में आप ये काम क्यों नहीं कर पा रहे हो।'

मोबाइल फोन बिहार में बनने चाहिए। मेड इन चाइना नहीं चाहिए। मेड इन बिहार चाहिए। हम ऐसा बिहार बनाएंगे

राहुल गांधी ने कहा कि, 'हम लोग वोट चोरी के खिलाफ हैं। 20 दिन हम बिहार के गांवों में घूमें। आपकी ऊर्जा देखने को मिली। आप किसी से कम नहीं हो। ये प्रदेश सबसे आगे जा सकता है और इसे आगे जाना ही पड़ेगा। नीतीश जी के चेहरे का प्रयोग हो रहा है। नीतीश जी रिमोट कंट्रोल से चलते हैं।

बीजेपी उन्हें कंट्रोल कर रही है। राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी को छठ पूजा से कोई लेना देना नहीं है। उन्हें सिर्फ आपका वोट चाहिए। आप वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो वो कर देंगे। वोट के लिए उनसे कहिए स्टेज पर आकर डांस करें वो कर देंगे।'

बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं। वे खुद को अतिपिछड़ा कहते हैं, लेकिन उन्होंने 20 साल में यहां शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए कुछ नहीं किया।