करगहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष मिश्रा के आवास पर आज पुलिस ने छापेमारी की। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, तड़के सुबह पुलिस की कई टीमों ने एक साथ पटवाडीह में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि टीम ने संतोष मिश्रा के घर और उनसे जुड़े ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने इस कार्रवाई को गोपनीय रखा है, कल सासाराम में गोलीबारी हुई थी और लोकेशन इन्हीं के घर के आसपास का मिला था जिसको लेकर आज पुलिस ने छापेमारी की है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस की स्थानीय इकाई ने इस रेड को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उनका कहना है कि चुनाव से ठीक पहले की गई इस कार्रवाई का उद्देश्य उम्मीदवार की छवि धूमिल करना है।
फिलहाल, करगहर और आसपास के इलाकों में इस घटना को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और लोग इस कार्रवाई के नतीजों पर निगाहें लगाए हुए हैं।