दिल्ली धमाके पर भावुक हुए मुकेश सहनी, बोले – दर्दनाक मौत की खबर ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है

दिल्ली के लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ है. इस धमाके में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

दिल्ली धमाके पर भावुक हुए मुकेश सहनी, बोले – दर्दनाक मौत की खबर ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Nov 10, 2025, 9:10:00 PM

दिल्ली के लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ है. इस धमाके में अभी तक 8 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ब्लास्ट से जुड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए है, उसे देखकर यह सामान्य धमाका नजर नहीं आ रहा है.

दिल्ली में लाल किला के पास एक कार में भीषण धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आस-पास की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. शाम का समय यहां काफी भीड़ होती है. इस धमाके की जद में आकर कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए. धमाके के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में लाया गया

इस घटना के बाद लगातार राजनीतिक दल के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने घटना पर दुख जताया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

मुकेश सहनी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, "दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में 8 लोगों की दर्दनाक मौत की खबर ने मुझे भीतर तक झकझोर दिया है. इस भीषण घटना में घायल और प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें शक्ति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें."।