मांझी का बड़ा बयानः बोले- चिराग के खिलाफ उतारूंगा उम्मीदवार, नीतीश के साथ मजबूती से खड़ा हूं

सोशल मीडिया साइट एक्स पर मांझी ने कम सीटें मिलने का दुःख प्रकट करते हुए एक ओर जहां अपने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया तो वहीं दूसरी ओर NDA सरकार लाने का प्रण भी लिया.

मांझी का बड़ा बयानः बोले- चिराग के खिलाफ उतारूंगा उम्मीदवार, नीतीश के साथ मजबूती से खड़ा हूं
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 14, 2025, 2:18:00 PM

भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीटों पर मची रार के बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा ऐलान किया है. उनके इस ऐलान से बीजेपी को बड़ी राहत मिली है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर मांझी ने कम सीटें मिलने का दुःख प्रकट करते हुए एक ओर जहां अपने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया तो वहीं दूसरी ओर NDA सरकार लाने का प्रण भी लिया.

नीतीश की नाराजगी के बीच जीतन राम मांझी भी उनके समर्थन में आ गए हैं। मांझी ने कहा है कि मैं भी गया में दो सीटों (बोधगया और मखदुमपुर) पर अपने कैंडिडेट को सिंबल दूंगा। ये दोनों सीटें चिराग के खाते में हैं।

वहीं, कहलगांव सीट को लेकर भागलपुर सांसद ने विरोध जताते हुए अपना इस्तीफा नीतीश कुमार को भेजा था, जिसके बाद बीजेपी ने ये सीट छोड़ दी है।

इसके साथ ही काराकाट सीट भी भाजपा ने जदयू के लिए छोड़ी है। यानी कहलगांव और काराकाट दोनों सीटें अब जदयू खाते में हैं।

सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 सीटों के बंटवारे से नाराज बताए जा रहे हैं। जदयू ने इन सीटों पर बीजेपी से फिर विचार करने की मांग की है।