बिहार विधानसभा के दूसरे और आखिरी फेज के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक 31.38 मतदान हुआ है, जो पहले फेज से लगभग 3 प्रतिशत ज्यादा है। बगहा में करीब 15 हजार वोटर्स ने पानी-सड़क- पूल की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया है।
किशनगंज समेत 5 जिलों में 6 बूथों पर EVM खराब होने की वजह से वोटिंग देर से शुरू हुई। जमुई के चकाई में बूथ 145 में EVM खराब होने से करीब 4 घंटे बाद 11 बजे वोटिंग शुरू हुई। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा, जानबूझकर EVM में खराबी की बात कही जा रही है। ताकि वोट चोरी हो सके।
दूसरे फेज में 12 मंत्रियों समेत 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं। जिनकी किस्मत का फैसला 3.70 करोड़ मतदाता करेंगे।
20 जिलों की 45,399 बूथ पर वोटिंग हो रही है। इनमें 4,109 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। संवेदनशील बूथों पर शाम 4 से 5 बजे तक वोटिंग होगी। जबकि अन्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान होंगे। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।