चिराग पासवान ने पहली लिस्ट में उतारे 14 उम्मीदवार, जानें किसको कहां से मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है।

चिराग पासवान ने पहली लिस्ट में उतारे 14 उम्मीदवार, जानें किसको कहां से मिला टिकट
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 15, 2025, 7:04:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 14 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी है। लोजपा-आर ने गोविंदगंज से राजू तिवारी, गरखा से सीमांत मृणाल, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह और ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय को टिकट दिया है। लोजपा-आर एनडीए के तहत भाजपा, जदयू, आरएलएम और हम के साथ 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अन्य उम्मीदवारों के नाम भी जल्द जारी होने की संभावना है।

गोविंदगंज- राजू तिवारी

सिमरी बख्तियारपुर- संजय कुमार सिंह

दरौली- विष्णु देव पासवान

गड़खा- सीमांत मृणाल

साहेबपुर कमाल- सुरेंद्र कुमार

बखरी- संजय कुमार

परबत्ता- बाबूलाल शौर्य

नाथनगर- मिथुन कुमार

पालीगंज- सुनील कुमार

ब्रह्मपुर- हुलास पांडे

डेहरी- राजीव रंजन सिंह

बलरामपुर- संगीता देवी

मखदुमपुर- रानी कुमारी

ओबरा- प्रकाश चंद्र

बता दें कि बिहार एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा तीन दिन पहले ही हो गई थी। मगर कौन-किस सीट पर लड़ेगा, इस पर पेच फंसा हुआ था। बंटवारे में चिराग की पार्टी को 29 सीटें मिलीं, लेकिन लोजपा-आर ने अपने सहयोगी दलों की कुछ सीटों पर दावा किया हुआ था। इस कारण, गठबंधन में थोड़ी असहजता की स्थिति नजर आई।