बिहार में आस्था और सूर्योपासना का महापर्व — छठ पूजा — पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
आज नहाय-खाय के साथ चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की शुरुआत हो गई है। राजधानी पटना में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। व्रती महिलाएँ और पुरुष गंगा स्नान कर पवित्र जल घर ले जा रही हैं, जिससे आगे के अनुष्ठानों की शुरुआत होगी।
पटना के बाजारों में भी छठ की रौनक दिखाई दे रही है। केला, ईख, नींबू, गागर, सूप और ठेकुआ जैसी पूजा सामग्रियों की खरीदारी जोरों पर है।
चार दिन तक चलने वाला यह पर्व नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। सूर्योपासना और मातृशक्ति के इस महापर्व में श्रद्धा और शुद्धता का विशेष महत्व है।