बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारीः राघोपुर से तेजस्वी के सामने सतीश यादव मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 18 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है.

बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारीः राघोपुर से तेजस्वी के सामने सतीश यादव मैदान में
swaraj post

By : स्वराज पोस्ट | Edited By: Karishma Singh
: Oct 15, 2025, 11:16:00 PM

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, इसमें 18 कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने राघोपुर से सतीश यादव को टिकट दिया है, जो तेजस्वी यादव के खिलाफ ताल ठोकेंगे. इसके अलावा बगहा से राम सिंह, नौतन से नारायण प्रसाद को टिकट मिला है.

बीजेपी ने बुधवार रात करीब 11 बजे कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी कर दी। इसमें दो महिलाओं समेत 18 कैंडिडेट हैं। कोचाधामन से वीणा देवी और मोहनिया से संगीता कुमारी को टिकट दिया गया है। संगीता कुमारी दो दिन पहले आरजेडी से बीजेपी में शामिल हुई थीं।

पार्टी ने राघोपुर से तेजस्वी के सामने सतीश कुमार यादव को उतारा है। सतीश यादव ने 2010 में राबड़ी देवी को 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था।

वहीं लौरिया से विनय बिहारी को प्रत्याशी बनाया गया है। आरजेडी से आए भरत बिंद को भभुआ से टिकट मिला है। अबतक NDA की पार्टियां 182 कैंडिडेट्स घोषित कर चुकी हैं। इनमें बीजेपी के पूरे 101, जदयू के 57, लोजपा (आर) के 14, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RML के 4 और हम के 6 उम्मीदवार हैं। इनमें एक भी मुस्लिम नहीं है।